Sunday, April 4, 2010

बिल्कुल अपने बाप पर गया है

लडकी - मम्मी ये पडोसी का लडका बार-बार मुझे पप्पी (किस) करके भाग जाता है।
मम्मी (मुस्कुरा कर) - बडा शरारती है, बिल्कुल अपने बाप पर गया है।
----------------------------------------------------------------------------
पत्नी विदेश जा रही थी। उसने पति से पूछा - मैं इंग्लैण्ड जा रही हूं, आपके लिए क्या तोहफा लाऊं।
पति - एक ब्रिटिश लडकी
पत्नी विदेश से वापिस आई तो पति ने पूछा - मेरा तोहफा कहां है।
पत्नी - नौ महिने इंतजार करो, मिल जायेगा।
----------------------------------------------------------------------------
संता - आप तो कहते थे कि सुबह-सुबह खेलने से सेहत ठीक रहती है, पर मुझे तो कोई फर्क नही पडा।
डाक्टर - आप कौन सा खेल खेलते हो।
संता - जी मोबाईल में सांप वाला।
-----------------------------------------------------------------------------
शादी के तुरन्त बाद पति के मोबाईल में पत्नी का फोन नंo  My Life सेव था। एक साल बाद  My Wife, तीन साल बाद Home, पांच साल बाद Hitler और दस साल बाद Wrong Number हो गया।
-----------------------------------------------------------------------------
संता जी को चांद पर भेजा जा रहा था। आधे रास्ते में ही संता ने राकेट से नीचे छलांग लगा दी और चिल्लाया - धोखा! आज तो अमावस्या है, चांद तो होगा ही नहीं।
-----------------------------------------------------------------------------
पति - आज तक किस-किस के साथ सोयी हो सच-सच बताना।
पत्नि - आपकी कसम केवल आपके साथ ही सोयी हूं, बाकियों ने तो सोने ही नही दिया।

5 comments:

  1. हा-हा-हा... जाने अनजाने बड़ी बात कह दी मम्मियों ने !

    ReplyDelete
  2. हा हा हा ... सब के सब ताज़ा ... मज़ा आ गया ...

    ReplyDelete
  3. आपकी कसम केवल आपके साथ ही सोयी हूं, बाकियों ने तो सोने ही नही दिया।....
    बाप रे.....

    ReplyDelete

आप यहां अपनी बात कह सकते हैं।
धन्यवाद