Tuesday, December 31, 2013

सांपला निवासी गद्गद हुये

शनिवार 28-12-2013 को सांपला में सांपला सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित चौथा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन की सफलता ने पिछले वर्षों की सफलताओं के रिकार्ड तोड दिये। 
औजस्वी कवि सौरभ सुमन जी के संचालन में हरियाणवी हास्य कवि अरुण जैमिनी जी, प्रेम और शृंगार रस की फुहार अनामिका अम्बर जी, हास्य कवि हुक्का बिजनौरी जी, हास्य कवि मनोज मद्रासी जी, हास्य कवि संजय खत्री जी, गीतकार वीरेन्द्र मधुर जी, औज एवं हास्य कवि दिनेश पाठक जी और हास्य व्यंग्यकार, ब्लॉगर, कवि विनोद पाण्डेय जी की शानदार प्रस्तुति ने श्रोताओं की निरंतर तालियां बटोरी। 
कडाके की सर्दी के बावजूद शाम 8:00 बजे से बैठे श्रोता रात 1:00 बजे भी कुर्सियों से उठने को तैयार नहीं थे। इस साल पिछले वर्ष से बडा पंडाल और ज्यादा लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई थी। फिर भी सैंकडों श्रोताओं को बैठने की जगह नहीं मिल पाई और पांच घंटे से ज्यादा समय तक सैंकडों लोगों ने खडे रहकर ही कविताओं का आनन्द लिया।
ये सांपला सांस्कृतिक मंच के लिये बेहद खुशी की बात है और इस आयोजन की सफलता के लिये मैं सांपला निवासियों, आमंत्रित कवियों और मंच के सदस्यों को हार्दिक बधाई देता हूं।
फोटोज और वीडियोज जल्द ही दिखाये जायेंगे।

Monday, January 7, 2013

तीसरा कवि सम्मेलन का पार्ट2

29-12-2012 को सांपला सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित तीसरा अखिल भारतीय आप सबके आशिर्वाद, मंच सदस्यों के सहयोग और कवियों की प्रस्तुति से सुपरहिट रहा। शाम 7:30 बजे से रात 3:00 बजे तक ठंड में श्रोताओं का कुर्सियों पर जमे रहना इस कार्यक्रम को सफलता प्रदान करता है। दुर्भाग्य से इस बार भी रिकार्डिंग में वीडियो और ऑडियो क्वालिटी अच्छी नहीं है फिर भी  प्रस्तुत है दूसरा भाग

 

Saturday, January 5, 2013

तीसरा कवि सम्मेलन सुपरहिट रहा

29-12-2012 को सांपला सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित तीसरा अखिल भारतीय आप सबके आशिर्वाद, मंच सदस्यों के सहयोग और कवियों की प्रस्तुति से सुपरहिट रहा। शाम 7:30 बजे से रात 3:00 बजे तक ठंड में श्रोताओं का कुर्सियों पर जमे रहना इस कार्यक्रम को सफलता प्रदान करता है। दुर्भाग्य से इस बार भी रिकार्डिंग में वीडियो और ऑडियो क्वालिटी अच्छी नहीं है फिर भी  प्रस्तुत है शुरुआत से कवि सम्मेलन  का पहला वीडियो