Monday, November 30, 2009

ना जी भर के देखा Shyam Di Kamli

"ना जी भर के देखा ना कुछ बात की
बडी आरजू थी मुलाकात की"

इस एल्बम का नाम है श्याम दी कमली
इस प्यारे भजन  के गायक श्री विनोद अग्रवाल जी  भजन और सूफी गायक के साथ-साथ संत भी हैं। इनके कंठ से निकले गीत मुझे तो झूमने पर मजबूर कर देते हैं।

यह गीत करीबन 30 मिनट का है। इसलिये आप खाली समय में सुनेंगें तो ही इस मधुर संगीत का आनन्द ले पायेंगें। अंतरे में धुन है, आपकी आंखें स्वत: बंद हों जायेंगीं और आपको अपार आनन्द की अनुभूति होगी। 



इस पोस्ट के कारण गायक, रचनाकार, अधिकृता, प्रायोजक या किसी के भी अधिकारों का हनन होता है या किसी को आपत्ति है, तो क्षमायाचना सहित तुरन्त हटा दिया जायेगा।

Monday, November 23, 2009

पत्थर की राधा प्यारी

भजन, संगीत, गाने, कलाम आदि हम सुनते हैं तो मन प्रफ्फुलित हो जाता है। दिमागी तनाव  और शारीरिक थकान  भी दूर हो जाती है। फिल्मी और उल्टे-सीधे गाने तो हम सब जगह सुनते ही रहते हैं।
आज आप सुनिये एक बहुत ही प्यारा भजन । बस आप प्ले का बटन दबाईये और आंखें बंद कर के बैठ या लेट जाईये। सचमुच आपको आत्मिक, शारीरिक और मानसिक सुकून मिलेगा । 
घबराईये नहीं यह भजन ज्यादा बडा नही है, बिल्कुल छोटा सा लगभग 8 मिनट का ही है। आशा है कि आपको पसन्द आयेगा । Pathar ki Radha Pyari



इस पोस्ट के कारण गायक, रचनाकार, अधिकृता, प्रायोजक या किसी के भी अधिकारों का हनन होता है या किसी को आपत्ति है, तो क्षमायाचना सहित तुरन्त हटा दिया जायेगा।