Sunday, April 25, 2010

तुम भी ना बस बुरा मान जाते हो

फत्तू एक दिन देर से घर पहुंचा तो उसके पिता रलदू ने पूछा - कहां था?
फत्तू - दोस्त के घर पर
रलदू ने उसके दस दोस्तों को फोन कर-करके पूछा। पांच ने कहा "हां, मेरे साथ था"। यही होते हैं सच्चे दोस्त।
--------------------------------------------------------------------------------
फत्तू चौधरी फोन पे बात कर रहा था।
सत्तू  - किससे बात कर रहे हो।
फत्तू - बीवी से
सत्तू - इतने प्यार से
फत्तू - तुम्हारी है
--------------------------------------------------------------------------------
सुहागरात की अगली सुबह  सहेली ने दुल्हन से पूछा - कैसा रहा, कैसा महसूस हुआ
दुल्हन - बहुत बढिया, कालेज के दिन याद आ गये
--------------------------------------------------------------------------------
मास्टरजी - दुनिया गोल है
फत्तू - लेकिन पिताजी तो कहते हैं कि दुनिया बडी कमीनी है
--------------------------------------------------------------------------------
लडका - आई लव यू
लडकी - बट आई डोन्ट
लडका - वेटर, बिल अलग-अलग लाना
लडकी - आई लव यू-आई लव यू-आई लव यू, तुम भी ना बस बुरा मान जाते हो
--------------------------------------------------------------------------------
लडका - मैं तुम्हारे लिये सब छोड दूंगा
लडकी - मां-बाप
लडका - हां
लडकी - अपने दोस्त
लडका - हां
लडकी - घर-बार
लडका - हां
लडकी - दारू-सिगरेट
लडका - दीदी घर जाओ, आपके पापा परेशान हो रहे होंगें

Sunday, April 4, 2010

बिल्कुल अपने बाप पर गया है

लडकी - मम्मी ये पडोसी का लडका बार-बार मुझे पप्पी (किस) करके भाग जाता है।
मम्मी (मुस्कुरा कर) - बडा शरारती है, बिल्कुल अपने बाप पर गया है।
----------------------------------------------------------------------------
पत्नी विदेश जा रही थी। उसने पति से पूछा - मैं इंग्लैण्ड जा रही हूं, आपके लिए क्या तोहफा लाऊं।
पति - एक ब्रिटिश लडकी
पत्नी विदेश से वापिस आई तो पति ने पूछा - मेरा तोहफा कहां है।
पत्नी - नौ महिने इंतजार करो, मिल जायेगा।
----------------------------------------------------------------------------
संता - आप तो कहते थे कि सुबह-सुबह खेलने से सेहत ठीक रहती है, पर मुझे तो कोई फर्क नही पडा।
डाक्टर - आप कौन सा खेल खेलते हो।
संता - जी मोबाईल में सांप वाला।
-----------------------------------------------------------------------------
शादी के तुरन्त बाद पति के मोबाईल में पत्नी का फोन नंo  My Life सेव था। एक साल बाद  My Wife, तीन साल बाद Home, पांच साल बाद Hitler और दस साल बाद Wrong Number हो गया।
-----------------------------------------------------------------------------
संता जी को चांद पर भेजा जा रहा था। आधे रास्ते में ही संता ने राकेट से नीचे छलांग लगा दी और चिल्लाया - धोखा! आज तो अमावस्या है, चांद तो होगा ही नहीं।
-----------------------------------------------------------------------------
पति - आज तक किस-किस के साथ सोयी हो सच-सच बताना।
पत्नि - आपकी कसम केवल आपके साथ ही सोयी हूं, बाकियों ने तो सोने ही नही दिया।