Monday, March 2, 2020

शनिवार, 29 फरवरी की रात्रि में सांपला सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित "अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन" का शुभारम्भ सेठ कंठूमल धर्मशाला सांपला में मुख्य अतिथि नार्दन रेलवे से  सेवानिवृत एवं प्रसिद्ध ब्लॉगर  श्री पवन कुमार शर्मा जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया । रात्रि आठ बजे शुरू हुए सम्मेलन में प्रसिद्ध हास्य कवि श्री सुनील समैया जी के सफल संचालन ने श्रोताओं को हास्य, ओज, गीत सभी तरह की रचनाओं से रात दो बजे तक बांधे रखा।
जहाँ बुरहानपुर से व्यंग्य कवि डॉ० रमेश शर्मा "धुंआधार", भोपाल से आये पैरोडीकार श्री राकेश वर्मा "हैरत" और झज्जर से पधारे मास्टर महेन्द्र ने हंसा हंसा कर लोगों से खूब तालियां बटोरी वहीं हाथरस से आई कु० रुबिया खान ने श्रुंगार के गीतों से प्रेम की बौछारें और ओज के तीरों से श्रोताओं में देशभक्ति का जोश भरा। रुबिया खान की सर्जिकल स्ट्राइक वाली कविता पर तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा। 
आयोजन समिति के सदस्य डॉ० राजेश वशिष्ठ एवं संस्था के संयोजक संचालक अन्तर सोहिल ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।













No comments:

Post a Comment

आप यहां अपनी बात कह सकते हैं।
धन्यवाद