Sunday, August 8, 2010

आज कुछ गंदे चुटकुले

 प्रेमी (प्रेमिका को फ्रेंच किस करने के बाद) - थैंक्यू बेबी, अपना च्यूईंगम मुझे देने के लिये।
प्रेमिका - ये च्यूईंगम नहीं है माई लव, मुझे कफ की शिकायत चल रही है।
----------------------------------------------------------------------------
सेल्स मैनेजर - पाकिस्तान से 12" साईज के कंडोम का ऑर्डर आया था, क्या माल तैयार है।
प्रॉडक्शन मैनेजर - ये साले हमें जलील करना चाहते हैं। हाँ माल तैयार है और मैनें बॉक्स पे लिखवा दिया है Small Size.
----------------------------------------------------------------------------
पति - जब मैं तुम्हें गुस्सा कर के ऑफिस चला जाता हूँ, तो तुम अपनी भडास कैसे निकालती हो।
पत्नी - मैं आपके टूथब्रश से टॉयलेट साफ करती हूँ।
----------------------------------------------------------------------------
रावण - डॉक्टर मुझे बहुत सालों से लूज मोशन की शिकायत है।
डॉक्टर - ये तो होना ही था, दस इनपुट और एक आउटपुट जो है।
----------------------------------------------------------------------------
संता सडक पर पोटी कर रहा था। पुलिस ने उसे पकड लिया और ले जाने लगे तो
संता चिल्लाया - "ओ कानून के रखवालो, सबूत तो उठा लो"
----------------------------------------------------------------------------

2 comments:

  1. सच में अंतर सोहिल!!!!
    हा हा हा हा हा.....
    =================
    फिल्लौर फ़िल्म फेस्टिवल!!!!!

    ReplyDelete
  2. हा हा हा हा हा ...

    ....च्यूईंगम ..ab koi nahi cabaayegaa.

    ReplyDelete

आप यहां अपनी बात कह सकते हैं।
धन्यवाद